Samaj ko Vimal Karti “Vimla” – Doosra Dashak
समाज को विमल करती ‘विमला’(विमला देसूरी)हमेशा की तरह विमला अपने घर के आगे झाडू लगा रही थी I अचानक पीठ पर हाथ का स्पर्श हुआ । मुड़कर देखा तो यह वही बुजुर्ग पुजारी था I जिसकी बुरी नजर और इरादों का सामना विमला बचपन से करती आई थी । आज विमला चुप नहीं रही और शोर मचाकर विरोध किया I आस-पास के लोगों को उसकी हरकत के बारे में बताया । लोगों के आँख-कान खुले थे I लेकिन मुंह बंद। विमला ने ठाना असलियत सबके सामने लानी होगी ।केसूली गांव (देसूरी) के लोग बुजुर्ग पुजारी को एक नेक इंसान समझते थे । लेकिन गांव की महिलाएं व युवतियां उससे परेशान थीं I क्योंकि वो उनके पेटदर्द ठीक करने के बहाने उनके साथ अश्लील हरकते करता था । लेकिन फिर भी गाँव में उसकी पहचान पेटदर्द ठीक करने वाले की ही थी । विमला को गांव की कुछ किशोरियों ने इसकी हरकतों के बारे में बताया था I लेकिन स्वयं विमला की मां भी विश्वास नहीं कर पा रही थी। मॉ कहती, इतना बुजुर्ग आदमी है, तुम्हें किसी ने गलत कहा होगा । किसी को कह मत देना ।एक दिन स्वयं विमला के पेटदर्द हुआ और उसकी मां उसे उसी पुजारी के पास लेकर आई । पुजारी ने विमला की मां को झाड़ा लगाने के लिए झाडू लाने भेज दिया । पुजारी ने विमला से कहा-तुम गांव में मेरे खिलाफ बोलती हो I आज तुम्हें सबक सिखाता हूं । जैसे ही पुजारी ने विमला के कपड़ों के हाथ लगाया I विमला ने जोर से एक लात मारी और पुजारी गिर गया । विमला भागकर पुजारी की पत्नी के पास गई I मां जो झाडू ढूंढ रही थी, उसे पुजारी की करतूत बताई और पुजारी को कहा-अब बता मैंने तुम्हें लात क्यों मारी? मौहल्ले के लोगों को इकट्ठाकर के सारी बात बताई । तब अन्य लड़कियों व महिलाओं ने भी अपनी आप बीती ‘Me Too’ अभियान तरह बताई । गांव वालों ने मिलकर पुजारी को गांव से निकाल दिया । अठारह साल की विमला अपने गांव की हम उम्र लड़कियों के लिए रोल मॉडल है । अब गांव में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले अन्य लोग भी संभलकर रहने लगे हैं ।विमला उन दिनों को याद करते हुए कहती है कि जब मैं 2009 में दूसरा दशक से जुड़ी। मैं पांच लोगो में भी अपनी बात नहीं कह पाती, लेकिन आज सही समय व सही जगह पर अपनी बात कहती हूॅ। शोषण व हिंसा का विरोध करती हूं, युवामंच में भी यही बात समझाती हूँ। विमला ने ‘दूसरा दशक’ से जुड़कर विभिन्न प्रशिक्षणों में भाग लिया। एक कुशल नेतृत्वकर्ता होने के कारण युवा शक्ति संगठन में वर्ष 2014 से सक्रिय है।
Categories Our Stories

Let’s Make a Difference in
the Lives of Others